आज 12 ट्रेनें रहेंगी रद्द

कोलकाता : दमदम जंक्शन-बैरकपुर सेक्शन के खड़दह-टीटागढ़ स्टेशनों के मध्य चल रहे इंटरलॉकिंग कार्य के चलते शनिवार को सियालदह रेल मंडल में 33 लोकल ट्रेनें रद्द रहने से आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करनापड़ा, वहीं रविववार को भी इस रूट पर 12 लोकल ट्रेनों के रद्द रहने से यात्रियों को परेशानी से दो-चार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 5:32 AM
कोलकाता : दमदम जंक्शन-बैरकपुर सेक्शन के खड़दह-टीटागढ़ स्टेशनों के मध्य चल रहे इंटरलॉकिंग कार्य के चलते शनिवार को सियालदह रेल मंडल में 33 लोकल ट्रेनें रद्द रहने से आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करनापड़ा, वहीं रविववार को भी इस रूट पर 12 लोकल ट्रेनों के रद्द रहने से यात्रियों को परेशानी से दो-चार होना पड़ सकता है.
शनिवार को बैरकपुर लोकल की छह अप व छह डाउन लोकल, नौहाटी लोकल की आठ आप-आठ डाउन, कल्याणी सीमांत लोकल की तीन अप व तीन डाउन, रानाघाट लोकल की चार अप व चार डाउन लोकल, एक जोड़ी कृष्णानगर लोकल, एक जोड़ी शांतिपुर लोकल ट्रेनें रद्द रहीं.
खड़दह-टीटागढ़ स्टेशनों के मध्य इंटरलॉकिंग कार्य के मद्देनजर पूर्व रेलवे प्रशासन ने सात नवंबर से नौ नवंबर के मध्य 45 लोकल ट्रेनों को रद्द रखने का फैसला किया है. इंटरलॉकिंग का कार्य शनिवार सुबह 11 बजे से शुरू होकर सोमवार तड़के तीन बजे तक चलेगा. हालांकि सोमवार तड़के कार्य पूरा हो जाने के बाद ट्रेनों का परिचालन उक्त मार्ग में सामान्य हो जायेगा.