दो दिन बंद रहने के बाद क्रिसेंट जूट मिल में उत्पादन शुरू

कोलकाता. दाे दिन बंद रहने के उपरान्त टीटागढ स्थित क्रिसेंट जूट मिल खुल गयी. बुधवार की सुबह बंसी बजते ही रोज की तरह श्रमिक काम करने पहुंचे. दीपावली के पहले मिल खुलने से श्रमिकों के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती थी. इस मिल में 200 मजदूर काम करते हैं.... उल्लेखनीय है कि 25 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 6:25 AM

कोलकाता. दाे दिन बंद रहने के उपरान्त टीटागढ स्थित क्रिसेंट जूट मिल खुल गयी. बुधवार की सुबह बंसी बजते ही रोज की तरह श्रमिक काम करने पहुंचे. दीपावली के पहले मिल खुलने से श्रमिकों के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती थी. इस मिल में 200 मजदूर काम करते हैं.

उल्लेखनीय है कि 25 अक्टूबर को श्रमिक असंतोष के कारण प्रबंधन द्वारा संस्पेश आॅफ वर्क का नोटिस लगा कर बंद कर दिया गया था. मिल प्रबंघन का आरोप था कि गत 20 अक्टूबर को मिल में काम करने वाले छोटू हेला नामक एक श्रमिक पैसा लेने आया था. उसे अन्दर आने पर रोकने पर उसका सुरक्षा गार्ड से बकझक हो गया. उसी बीच वहां मौजूद मिल अधिकारी आरएन सिंह बीच बचाव करने पहुंचे ताे वह उनसे भी उलझ पड़ा. इस घटना से नाराज मिल प्रबंधन ने मिल बंद करने का फैसला कर लिया.

आइएनटीटीयूसी नेता अश्वणी शुक्ला ने बताया कि मंंगलवार को प्रबंधन के साथ मिल की समस्या को लेकर बैठक की गई. बैठक सकारात्मक रही और मिल मालिक महेश कोठारी ने श्रमिकाें के हित में मिल को खोलने का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि छोटू के मामले में विभाग जांच की बात की है. उन्हेें आशा है कि जांच करने वाले अधिकारी सभी पहलुओं को ध्यान में रख कोई निर्णय लेंगे.