नीतीश के समर्थन में ममता बनर्जी की अपील

कोलकाता / पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुलकर नीतीश कुमार के समर्थन में आ गयी हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना समर्थन जताते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज बिहार के लोगों से अपील की कि देश और राज्य के विकास के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 6:00 PM

कोलकाता / पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुलकर नीतीश कुमार के समर्थन में आ गयी हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना समर्थन जताते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज बिहार के लोगों से अपील की कि देश और राज्य के विकास के लिए उन्हें अपना समर्थन दें.

बनर्जी ने एक बयान में कहा, ‘‘बिहार में आप सभी से आग्रह करती हूं कि देश की वृहतर जरुरत और राज्य के विकास के लिए नीतीश कुमार जी को फिर से मुख्यमंत्री चुनें.’ जदयू के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार अपनी पार्टी, राजद और कांग्रेस के महागठबंधन का नेतृत्व कर रहे हैं.

बिहार में पांच में से दो चरणों के चुनाव हो चुके हैं और शेष तीन चरण 28 अक्तूबर, एक और पांच नवम्बर को होंगे.मतगणना आठ नवम्बर को होगी.