जंगलमहल में ₹5,500 करोड़ निवेश के प्रस्ताव

बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) 18 दिसंबर से शुरू होने वाला है

By SANDIP TIWARI | November 26, 2025 12:33 AM

कोलकाता. बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) 18 दिसंबर से शुरू होने वाला है और उससे पहले ही जंगलमहल क्षेत्र में लगभग 5,500 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव राज्य सरकार को मिल चुके हैं. लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमइ) विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, इन परियोजनाओं के जरिये 18 से 20 हजार लोगों को सीधे रोजगार मिलने की संभावना है. अधिकारी ने बताया कि अधिकांश निवेश प्रस्तावों को नबान्न की ओर से प्राथमिक मंजूरी दी जा चुकी है, जबकि शेष प्रस्तावों की समीक्षा जारी है. समिट से पहले इतनी बड़ी मात्रा में निवेश आकर्षित होना राज्य के औद्योगिक माहौल के लिए अहम सफलता माना जा रहा है. निवेश का बड़ा हिस्सा पुरुलिया और बांकुड़ा जिलों में केंद्रित होगा. विभाग के अनुसार— बांकुड़ा में 4590 करोड़, पूर्व बर्दवान में 590 करोड़, पश्चिम बर्दवान में 350 करोड़, पुरुलिया में 90 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. अधिकारी ने बताया कि अगले डेढ़ साल में इन सभी परियोजनाओं के क्रियान्वयन की उम्मीद है. निवेश के बाद जंगलमहल क्षेत्र में औद्योगिक ढांचे में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है