न सह सका पिता की मौत का सदमा, लगा ली फांसी

कोलकाता. बीमारी की हालत में काफी दिनों से बिस्तर पर पड़े पिता की इलाज नहीं करा पाने के तनाव में आकर एक व्यक्ति ने खुद को कमरे में बंद कर फांसी पर लटक गया. अस्पताल ले जाने पर बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मृत युवक का नाम शंभु दे (40) है. वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2015 5:38 AM
कोलकाता. बीमारी की हालत में काफी दिनों से बिस्तर पर पड़े पिता की इलाज नहीं करा पाने के तनाव में आकर एक व्यक्ति ने खुद को कमरे में बंद कर फांसी पर लटक गया. अस्पताल ले जाने पर बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मृत युवक का नाम शंभु दे (40) है. वह टॉलीगंज इलाके के मनोहरपुकुर रोड का रहने वाला था.
उसके घरवालों ने पुलिस को बताया कि शंभु दे पेशे से प्राइवेट कार चालक था. ज्यादा रुपये आमदनी नहीं होने के कारण वह अपने पिता का इलाज नहीं करा पा रहा था. इसके कारण काफी दिनों से तनाव में दिन गुजार रहा था. गुरुवार सुबह को वह 5.30 बजे सुबह उठ कर परिवार वालों से चाय पीना चाहा. इसके बाद वह बरामदे में टहलने लगा. इसके बाद उसने खुद को अपने कमरे में बंद कर लिया. सुबह 6.30 बजे तक कमरे से बाहर नहीं निकलने पर घरवाले अंदर गये तो उसे पंखे से लटके हालत में देखा. तत्काल घरवाले उसे शिशु मंगल अस्पताल ले गये, वहां चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया. इस घटना से इलाके में शोक व्याप्त है.