छात्र की मौत के मामले में तीन को पुलिस हिरासत

(फोटो) हल्दिया. कोलाघाट इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र की मौत के मामले में रविवार को भास्कर गांगुली, उसके ताऊ विप्लव गांगुली व उसके बेटे अविराज गांगुली को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. सोमवार को उन्हें तमलुक जिला अदालत में पेश किया गया, जहां से जज ने उन्हें चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया. उल्लेखनीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2015 8:06 PM

(फोटो) हल्दिया. कोलाघाट इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र की मौत के मामले में रविवार को भास्कर गांगुली, उसके ताऊ विप्लव गांगुली व उसके बेटे अविराज गांगुली को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. सोमवार को उन्हें तमलुक जिला अदालत में पेश किया गया, जहां से जज ने उन्हें चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया. उल्लेखनीय है कि कोलाघाट में अपने दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में हिस्सा लेने के लिए शुभ्रदीप प्रधान पहुंचा था. वहां स्विमिंग पुल में नहाते वक्त डूब कर उसकी मौत हो गयी. हालांकि शुभ्रदीप के घरवालों ने कोलाघाट थाने में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कराया है. इसी आधार पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया है.