जल जमाव की समस्या से निबटने के लिए थोड़ा वक्त देना होगा : मेयर

कोलकाता. बारिश की वजह से शुक्रवार को महानगर में जल जमाव की समस्या से लोग बेहाल रहे. निगम सूत्रों के अनुसार सीआर एवेन्यू के राम मंदिर से कोलूटोला, विधान सरणी के ठनठनिया कालीबाड़ी, लाउडन स्ट्रीट, पार्क स्ट्रीट के कुछ इलाके, ढाकुरिया ब्रिज के निकट, एजेसी रोड पर पीटीएस से आर्मी हेडक्वाटर्स, एसडी रोड, टालीगंज रेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2015 10:05 PM

कोलकाता. बारिश की वजह से शुक्रवार को महानगर में जल जमाव की समस्या से लोग बेहाल रहे. निगम सूत्रों के अनुसार सीआर एवेन्यू के राम मंदिर से कोलूटोला, विधान सरणी के ठनठनिया कालीबाड़ी, लाउडन स्ट्रीट, पार्क स्ट्रीट के कुछ इलाके, ढाकुरिया ब्रिज के निकट, एजेसी रोड पर पीटीएस से आर्मी हेडक्वाटर्स, एसडी रोड, टालीगंज रेल ब्रिज के निकट, कार्नफील्ड रोड, प्रिसेंप घाट के निकट स्ट्रैंड रोड, राजा संतोष राय रोड समेत कई जगहों पर जल जमाव से लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा. इस विषय पर मेयर शोभन चट्टोपाध्याय ने कहा कि निगम की ओर से जल जमाव की समस्या दूर करने की कोशिश जारी है. जल जमाव की समस्या को दूर करने के लिए थोड़ा वक्त तो देना होगा. जल जमाव की समस्या को लेकर कथित तौर पर मेयर ने कहा था कि ज्यादा जल प्रवाह होने पर बाथरूम में भी पानी जम जाता है. इस मसले पर सफाई स्वरूप चट्टोपाध्याय का कहना है कि उनके कहना का मतलब है कि अत्याधिक बारिश हुई है इसलिए ही कुछ इलाकों में जल जमाव की समस्या देखी गयी. पंपों के माध्यम से निकासी व्यवस्था दुरुस्त करने की कोशिश जारी है. निगम कर्मचारियों को जल्द जल जमाव वाले इलाकों पर स्थिति सामान्य करने की हिदायत दी गयी है.