मिड-डे मिल में गड़बड़ी, प्रिंसीपल का घेराव

कोलकाता : भाटपाड़ा नगरपालिका के 23 नंबर वार्ड के एक प्राइमरी स्कूल में मिड-डे मिल में गड़बड़ी करने के आरोप में स्थानीय लोगों ने प्रिंसिपल का घेराव किया. यह घटना श्यामनगर के रवींद्र सीपी विद्यापीठ विद्यालय में हुई. बताया जाता है कि स्कूल में ज्यादा छात्रों को दिखा कर मिड-डे मिल की सामाग्री ली जाती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2015 9:05 PM

कोलकाता : भाटपाड़ा नगरपालिका के 23 नंबर वार्ड के एक प्राइमरी स्कूल में मिड-डे मिल में गड़बड़ी करने के आरोप में स्थानीय लोगों ने प्रिंसिपल का घेराव किया. यह घटना श्यामनगर के रवींद्र सीपी विद्यापीठ विद्यालय में हुई. बताया जाता है कि स्कूल में ज्यादा छात्रों को दिखा कर मिड-डे मिल की सामाग्री ली जाती है, लेकिन उस अनुपात में छात्र नहीं है. कम छात्रों को खाना दिया जाता है, शेष सामाग्री को शिक्षक वापस में बांट लेते हैं. स्थानीय लोगों ने घटना पर स्कूल की पिं्रसीपल रीता चटर्जी का घेराव किया. इस संबंध में प्रिंसीपल रीता चटर्जी ने बताया कि हर दिन सभी छात्र स्कूल में नहीं आते हैं. कम छात्रों की उपस्थिति में कम मिड-डे मिल बनता है. उन्होंने स्कूल में मिड-डे मिल को लेकर किसी प्रकार से धोखाधड़ी के शिकायत से इनकार किया.