आरपीएफ ने कॉपर वायर चोर को दबोचा
– वायर चोरी के साथ लोकल ट्रेनों में करता था पॉकेटमारी कोलकाता. ट्रेनों का कॉपर वायर चोरी करनेवाले गिरोह के एक सदस्य को मंगलवार को हावड़ा रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम मुन्ना (24) है. बिहार के भागलपुर का मूल निवासी मुन्ना का वर्तमान ठिकाना हावड़ा का डोमजूर इलाका है. […]
– वायर चोरी के साथ लोकल ट्रेनों में करता था पॉकेटमारी कोलकाता. ट्रेनों का कॉपर वायर चोरी करनेवाले गिरोह के एक सदस्य को मंगलवार को हावड़ा रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम मुन्ना (24) है. बिहार के भागलपुर का मूल निवासी मुन्ना का वर्तमान ठिकाना हावड़ा का डोमजूर इलाका है. आरपीएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुन्ना ट्रेन यात्रियों की जेब कतरने के साथ-साथ यार्ड एरिया में खड़ी एसी ट्रेनों का कॉपर वायर भी काटता है. सोमवार देर रात वह यार्ड एरिया चांदमारी ब्रिज के पास खड़ी एक लोकल ट्रेन के यात्री का पॉकेट काट कर भाग रहा था. ट्रेन में बैठे यात्रियों ने घटना की सूचना आरपीएफ अधिकारियों को दी, जिसके बाद आरपीएफ जवानों ने घेराबंदी कर मुन्ना को दबोच लिया. एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ करने के बाद पता चला है कि घटना को अंजाम देने के बाद उसी रात मुन्ना यार्ड एरिया में ही एक ट्रेन का कॉपर वायर चोरी करनेवाला था. मंगलवार को उसे हावड़ा कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उसे जेल हिरासत में भेज दिया. आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि मुन्ना इससे पहले भी कई ट्रेनों में कॉपर वायर चोरी करते पकड़ा जा चुका है.
