मेधावी छात्र-छात्राएं सम्मानित(फो 4, विज्ञापन)

– 189 हुए पुरस्कृत हावड़ा. प्रत्येक बोर्ड से 10वीं व 12वीं की परीक्षा में स्टार मार्क्स से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को वार्ड नंबर 29 के पार्षद शैलश राय की ओर से सम्मानित किया गया. रविवार शाम मल्लिक फाटक के पास स्थित सभागार में आयोजित इस सम्मान समारोह में बतौर अतिथि मंत्री अरूप राय, मेयर रथीन चक्रवर्ती, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 8:05 PM

– 189 हुए पुरस्कृत हावड़ा. प्रत्येक बोर्ड से 10वीं व 12वीं की परीक्षा में स्टार मार्क्स से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को वार्ड नंबर 29 के पार्षद शैलश राय की ओर से सम्मानित किया गया. रविवार शाम मल्लिक फाटक के पास स्थित सभागार में आयोजित इस सम्मान समारोह में बतौर अतिथि मंत्री अरूप राय, मेयर रथीन चक्रवर्ती, समाजसेवी जतीन पारेख, अनिल खरवार, सरल सिंह बच्चन, शिक्षाविद एके राय, एसएन राय, अश्विनी कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे. समारोह में 189 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. मंत्री अरूप राय ने छात्र-छात्राओं का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि पुरस्कार देने से उनका विश्वास बढ़ता है. श्री राय ने कहा कि यही बच्चे बंगाल व भारत का नाम रोशन करेंगे. मुझे इन पर गर्व है. मैं इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं. कार्यक्रम के आयोजक व पार्षद शैलेश राय ने बताया कि हमारे बच्चों को हमारा साथ चाहिए. सम्मानित होने पर ये छात्र-छात्राएं और अधिक मार्क्स लायेंगे व जीवन की सबसे बड़ी परीक्षा आसानी से पास करेंगे.