भक्त के वश में हैं भगवान: जया किशोरी
फोटो है कोलकाता. श्री श्याम प्रेम मंडल (बड़ाबाजार) द्वारा कला मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय नानी बाई रो मायरो के दूसरे दिन व्यास पीठ पर विराजमान राधा स्वरु पा जया किशोरीजी ने भक्त शिरोमणि रसखान का जिक्र करते हुए कहा कि भगवान हमेशा भक्त के वश में रहते हैं. इसका उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा […]
फोटो है कोलकाता. श्री श्याम प्रेम मंडल (बड़ाबाजार) द्वारा कला मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय नानी बाई रो मायरो के दूसरे दिन व्यास पीठ पर विराजमान राधा स्वरु पा जया किशोरीजी ने भक्त शिरोमणि रसखान का जिक्र करते हुए कहा कि भगवान हमेशा भक्त के वश में रहते हैं. इसका उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि जब रसखानजी को मंदिर में नहीं घुसने दिया गया तो वे असहाय हो बाहर ही अपने प्रभु को याद करने लगे. इसी बीच भगवान बाल स्वरूप में मंदिर से नंगे पांव दौड़ते हुए बाहर आये. जब रसखानजी भगवान को पहचान नहीं सके तो उन्होंने कहा कि जिस रूप में भक्त हमें देखता है, हम उसी रूप में उसके सामने आते हैं. शनिवार मायरो के प्रसंग में नरसीजी अपने भगवान पर भरोसा करते हुए खाली हाथ ही भात भरने के लिये निकल पड़े. इस दौरान मुख्य यजमान हनुमान प्रसाद-बिनोद कुमार सुल्तानिया ने व्यास पीठ की पूजा की. इस अवसर पर सज्जन सुल्तानिया, अमर भरतिया, लक्ष्मण पोद्दार, श्यामलाल डोकानिया, चंपालाल सरावगी, गिरधारीलाल केडिया, गौरी शंकर कालुका, अनिल बियाला, रामकिशन लुहारीवाला, सतीश अग्रवाल, राजेंद्र सुल्तानिया व मनमोहन केडिया का स्वागत किया गया. मंडल अध्यक्ष शरद कुमार केडिया ने धन्यवाद दिया. संचालन महावीर प्रसाद रावत ने किया. मंडल सचिव पवन खेमका, संयोजक प्रदीप कुमार अग्रवाल, सुनील कुमार चमडि़या, विनोद सुल्तानिया, अजय शाह सहित आयोजन समिति के सदस्य कार्यक्र म को सफल बनाने के लिए सक्रिय हैं.
