लावारिस रेल आवासन से शव बरामद

कोलकाता : बशीरहाट स्टेशन के नजदीक एक परित्यक्त रेल आवासन से पुलिस ने एक अधेड़ का शव बरामद किया है. मृतक का नाम गणेश सरकार (52) बताया गया है. वह बशीरहाट स्टेशन के नजदीक राजीव कॉलोनी का रहनेवाला था. रविवार शाम से ही वह लापता था. सोमवार शाम स्टेशन के नजदीक एक रेल र्क्वाटर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2015 7:05 PM

कोलकाता : बशीरहाट स्टेशन के नजदीक एक परित्यक्त रेल आवासन से पुलिस ने एक अधेड़ का शव बरामद किया है. मृतक का नाम गणेश सरकार (52) बताया गया है. वह बशीरहाट स्टेशन के नजदीक राजीव कॉलोनी का रहनेवाला था. रविवार शाम से ही वह लापता था. सोमवार शाम स्टेशन के नजदीक एक रेल र्क्वाटर के घर से एक लाश मिलने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने रात को शव बरामद किया. मामले की जांच जारी है.