शादी से इनकार करने पर युवती ने प्रेमी पर तेजाब फेंका

बलिया (यूपी). शादी से इनकार करने पर युवती ने तेजाब फेंक कर अपने प्रेमी को जख्मी कर दिया. यह घटना बलिया में रसड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र के जाम गांव में हुई. सब-इंस्पेक्टर संदीप सिंह ने शुक्रवार को बताया कि युवती का राज कुमार पाल से लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती उस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 7:05 PM

बलिया (यूपी). शादी से इनकार करने पर युवती ने तेजाब फेंक कर अपने प्रेमी को जख्मी कर दिया. यह घटना बलिया में रसड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र के जाम गांव में हुई. सब-इंस्पेक्टर संदीप सिंह ने शुक्रवार को बताया कि युवती का राज कुमार पाल से लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती उस पर शादी का दबाव डाल रही थी लेकिन पाल मान नहीं रहा था. सिंह ने बताया कि युवती ने गुरुवार की रात पाल से फिर शादी की बात की लेकिन पाल ने इनकार कर दिया. इस पर बौखलायी युवती ने उस पर तेजाब फेंक दिया, जिससे पाल बुरी तरह झुलस गया. पाल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे वाराणसी के अस्पताल रेफर कर दिया. उन्होंने बताया कि पाल की मां ने युवती के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. युवती फरार है.