बच्चे के आंख के सामने मां से सामूहिक दुष्कर्म
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के शासन इलाके में साढ़े तीन साल बच्चे के सिर पर रिवाल्वर रख कर तीन युवकों ने उसके मां के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. यह घटना शासन इलाके के रोहंडा के राजवाटी इलाके की है. बताया जाता है कि पीडि़ता के पति पेशे से गाड़ी चालक है. वह बुधवार […]
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के शासन इलाके में साढ़े तीन साल बच्चे के सिर पर रिवाल्वर रख कर तीन युवकों ने उसके मां के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. यह घटना शासन इलाके के रोहंडा के राजवाटी इलाके की है. बताया जाता है कि पीडि़ता के पति पेशे से गाड़ी चालक है. वह बुधवार रात काम के सिलसिले में कोलकाता गया था. घर में साढ़े तीन साल के बच्चे के साथ मां मौजूद थी. इसका फायदा उठा कर तीन बदमाश उसके घर में घुस गये. उनके पास पाइपगन मौजूद था. घर में घुसने के बाद उस महिला के साथ अश्लील हरकत करना आरंभ कर दिया. महिला के शोर से उसका बच्चा जग गया. भय दिखाने के लिए उन्होंने एक राउंड गोली चला दी. गोली घर में मौजूद शो-केश में जाकर लगी. बच्चा रोने लगा, चुप कराने के लिए उनमें से एक उसके सिर पर रिवाल्वर रख कर चुप कराने का प्रयास किया. आरोप है कि इसके बाद तीनों ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. इसके बाद वे फरार हो गये. गुरुवार सुबह उसने मसजिदपुर में अपने पिता के घर जाकर घटना के बारे में बताया. पीडि़ता ने अपने मां के साथ शासन थाने में जाकर घटना की शिकायत की. शुरू में मध्यमग्राम थाना इलाके की घटना बता कर शासन थाना ने घटना की शिकायत लेने से मना कर दिया. इस संबंध में बारासात के एएसपी भाष्कर मुखर्जी ने बताया कि घटना मध्यमग्राम थाना इलाके की है. घटना की शिकायत शासन थाने में दर्ज की गयी है. मध्यमग्राम थाना की पुलिस घटना की जांच कर रही है. पुलिस ने घटना के सिलसिले में शहाबुद्दीन मंडल को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को उसके पति के परिचित बताया. आरोपियों की तलाश की जा रही है. पीडि़ता का मेडिकल परीक्षण किया गया है.
