राज्य की युवा पीढ़ी में उद्यमशीलता की कमी: साधन

-राज्य सरकार की ओर से 10 लाख का ऋण 30 फीसदी सब्सिडी पर उपलब्धकोलकाता. युवा पीढ़ी में उद्यमशीलता की कमी है. राज्य सरकार रोजगार सृजन के क्षेत्र में अधिक से अधिक योजनाओं के माध्यम से बेरोजगारी दूर करने के लिए काम कर रही है. स्वामी विवेकानंद योजना के तहत छोटे उद्यमियों को 10 लाख तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 10:05 PM

-राज्य सरकार की ओर से 10 लाख का ऋण 30 फीसदी सब्सिडी पर उपलब्धकोलकाता. युवा पीढ़ी में उद्यमशीलता की कमी है. राज्य सरकार रोजगार सृजन के क्षेत्र में अधिक से अधिक योजनाओं के माध्यम से बेरोजगारी दूर करने के लिए काम कर रही है. स्वामी विवेकानंद योजना के तहत छोटे उद्यमियों को 10 लाख तक का ऋण प्रदान किया जा रहा है. मंगलवार को बीसीसीआइ की ओर से इंटरप्रेन्योर डायलॉग कार्यक्रम में राज्य के उपभोक्ता मामलों, स्वयं सहायता समूह व स्वरोजगार विभाग के मंत्री साधन पांडे ने ये विचार व्यक्त किये. उन्होंने अपने विभाग को जनता तक विभिन्न संचार माध्यमों का प्रयोग कर पहुंचाने के बारे में बताया और कहा कि इसी तरह से राज्य सरकार की योजनाओं व नीतियों को आम लोगों तक पहुंचाने की आवश्यकता है. तभी बेरोजगारी की समस्या से निजात मिल सकती है. साथ ही उन्होंने रोजगार सृजन के लिए उद्यमियों से आगे आने की अपील की. इस अवसर पर बंगाल चेंबर के चेयरमैन डॉ आलोक राय, एमवे इंडिया के मुख्य कॉरपोरेट अधिकारी रजत बनर्जी, बंगाल चेंबर के इंटरप्रेन्योर डेवेलपमेंट सेल के डॉ सुप्रियनील घोष के साथ घोष एंड बोस एसोसिएट के प्रबंध निदेशक शुतनु घोष, लास्ट पीक समूह के निदेशक वसंत सुब्रमण्यम, वेब विजन लिमिटेड के निदेशक दीपक दफतरी, टचस्टोन टाइअप के निदेशक अभिजीत हाजरा व बंगाल चेंबर के पूर्व निदेशक एस राधाकृष्णण भी उपस्थित थे.