बड़ाबाजार के वार्ड 42 व 45 में फारवर्ड ब्लॉक की रैली

कोलकाता. गुरुवार को हड़ताल के दिन बड़ाबाजार में सीपीआइएम व फारवर्ड ब्लॉक के समर्थकों ने बड़ाबाजार में एक विशाल रैली निकाली और विभिन्न गलियों का दौरा किया. समर्थकों के साथ बड़ाबाजार फारवर्ड ब्लॉक के साधारण संपादक भोला प्रसाद सोनकर के अलावा सीपीआइएम के तरफ से महाराणा प्रताप सिंह इस रैली में शामिल थे. सुबह 10 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 11:05 PM

कोलकाता. गुरुवार को हड़ताल के दिन बड़ाबाजार में सीपीआइएम व फारवर्ड ब्लॉक के समर्थकों ने बड़ाबाजार में एक विशाल रैली निकाली और विभिन्न गलियों का दौरा किया. समर्थकों के साथ बड़ाबाजार फारवर्ड ब्लॉक के साधारण संपादक भोला प्रसाद सोनकर के अलावा सीपीआइएम के तरफ से महाराणा प्रताप सिंह इस रैली में शामिल थे. सुबह 10 बजे यह रैली नंदराम मार्केट के निकट से शुरू हुई, जो बड़ाबाजार के वार्ड 42 व वार्ड 45 के अंतर्गत पड़ने वाले ब्रेबर्न रोड, कैनिंग स्ट्रीट, रवींद्र सरणी, महात्मा गांधी रोड से होती हुई स्टैंड रोड और कैनिंग स्ट्रीट व एनएस रोड के संगम स्थल पर समाप्त हुई. इस रैली में सीपीआइएम पार्टी के तरफ से राजीव पांडे, एमडी कयूम खान, राज किशोर सिंह, मनोज सोनकर, गुड्डू सिंह, राजेश जैन, इंद्रजीत सोनकर और जीतू सोनकर के अलावा फारवर्ड ब्लॉक के तरफ से नंदू सिंह, अखिलेश सिंह, कार्तिक रॉय, श्याम कुमार सोनकर, राम विलास दास, राजू राय, शिवजी दास, दिलीप महतो, सत्येंद्र रॉय शामिल थे. रैली को सफल बनाने में युवा लीग के मनोज कुमार गुप्ता, श्रीकांत सोनकर, विनोद सोनकर, मनोज सिंह, करण सोनकर, धरम साव, सत्येंद्र राउत, रवि सोनकर, प्रेम सिंह, उपेंद्र चौधरी, संजय यादव के अलावा भारी संख्या में पार्टी के अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.