एसएससी व प्राइमरी में शिक्षक नियुक्ति मामला केंद्र सरकार की अधिसूचना को चुनौती

-केंद्र सरकार ने जारी की थी गैर प्रशिक्षण प्राप्त उम्मीदवारों के लिए समयसीमा बढ़ाने की अधिसूचना कोलकाता. एसएससी व प्राइमरी में शिक्षक नियुक्ति के संबंध में केंद्र सरकार द्वारा जारी की गयी अधिसूचना को कलकत्ता हाइकोर्ट में चुनौती दी गयी है. उक्त अधिसूचना में केंद्र सरकार ने गैर प्रशिक्षण प्राप्त उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 9:04 PM

-केंद्र सरकार ने जारी की थी गैर प्रशिक्षण प्राप्त उम्मीदवारों के लिए समयसीमा बढ़ाने की अधिसूचना कोलकाता. एसएससी व प्राइमरी में शिक्षक नियुक्ति के संबंध में केंद्र सरकार द्वारा जारी की गयी अधिसूचना को कलकत्ता हाइकोर्ट में चुनौती दी गयी है. उक्त अधिसूचना में केंद्र सरकार ने गैर प्रशिक्षण प्राप्त उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने की अनुमति बढ़ा कर 31 मार्च 2016 तक के लिए कर दी है. सत्य भूषण तथा अवनीश कर्मकार व अन्य ने इस अधिसूचना को चुनौती दी है. आवेदनकारियों की ओर से वकील सुदीप्त दासगुप्ता ने कहा कि उन्होंने अपनी याचिका में कहा है कि केंद्र सरकार शिक्षा के अधिकार कानून के तहत 31 मार्च 2015 के बाद से कोई भी ऐसा आदेश नहीं दे सकती. इसके अलावा जितने पद रिक्त हैं उससे अधिक प्रशिक्षणप्राप्त उम्मीदवार हैं. ऐसे में गैर प्रशिक्षणप्राप्त उम्मीदवारों को मौका कहां तक उचित है.