हावड़ा में 400 से अधिक मेधावी विद्यार्थी प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान से नवाजे गये

हावड़ा के शरत सदन में बुधवार को प्रभात खबर की ओर से प्रतिभा सम्मान व गुरु सम्मान 2025 का आयोजन किया गया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 10, 2025 2:10 AM

हावड़ा के शरत सदन में बुधवार को प्रभात खबर की ओर से प्रतिभा सम्मान व गुरु सम्मान 2025 का आयोजन किया गया. इस मौके पर पूर्व रेलवे जोन के आरपीएफ के आइजी व प्रिंसिपल चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर अमिय नंदन सिन्हा और प्रभात खबर के निदेशक घनश्याम लाखोटिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस दौरान 10वीं व 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में अव्वल अंक लाने वाले हावड़ा और हुगली जिले के कुल 45 स्कूलों के 425 विद्यार्थियों को मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर 45 गुरुजन भी सम्मानित किये गये. इस अवसर पर पूर्व रेलवे जोन के आरपीएफ के आइजी व प्रिंसिपल चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर अमिय नंदन सिन्हा ने प्रभात खबर के इस पहल की जमकर सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चे प्रोत्साहित होते हैं. उन्होंने बच्चों को पढ़ाई लिखाई के साथ ही जीवन में सफल इंसान बनने के तौर-तरीके बताये. उन्हें एक अच्छा इंसान बनकर माता-पिता का नाम रौशन करने की सलाह दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है