वार्ड 63 की उम्मीदवार सुष्मिता भट्टाचार्य ने किया रोड शो

कोलकाता. कोलकाता नगर निगम के वार्ड नंबर 63 की तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार सुष्मिता भट्टाचार्य (चटर्जी) के समर्थन में गुरुवार को रोड शो का आयोजन किया गया. उनके साथ भारी संख्या में समर्थक उपस्थित रहे. यह रोड शो वार्ड में शेक्सपीयर सरणी, लॉर्ड सिन्हा रोड, लौडन स्ट्रीट, पार्क स्ट्रीट व कॉलीन स्ट्रीट सहित अन्य क्षेत्रों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 10:05 PM

कोलकाता. कोलकाता नगर निगम के वार्ड नंबर 63 की तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार सुष्मिता भट्टाचार्य (चटर्जी) के समर्थन में गुरुवार को रोड शो का आयोजन किया गया. उनके साथ भारी संख्या में समर्थक उपस्थित रहे. यह रोड शो वार्ड में शेक्सपीयर सरणी, लॉर्ड सिन्हा रोड, लौडन स्ट्रीट, पार्क स्ट्रीट व कॉलीन स्ट्रीट सहित अन्य क्षेत्रों से होकर गुजरी. इस मौके पर निवर्तमान पार्षद सुष्मिता भट्टाचार्य ने कहा कि वार्ड में विकास कार्य काफी तेजी से हुआ है. इस विकास धारा को आगे भी बनाये रखेंगे. इस मौके पर कय्यूम भाई, अशोक वाजपेयी, बाब्लू पाइन, मजहर रब्बानी बेग, राजा वारसी, मुन्ना वारसी, भिखारी सिंह मौजूद थे. रोड शो के दौरान स्थानीय लोगों ने भी उनका फूलों से स्वागत किया.