टीटागढ़ में निर्दल उम्मीदवार का बैनर फाड़े
पुलिस में शिकायत दर्जकोलकाता. उत्तर 24 परगना जिले की टीटागढ़ नगरपालिका के दो नंबर वार्ड के निर्दल उम्मीदवार मीना देवी सोनकर का बैनर शनिवार रात अज्ञात लोगों ने फाड़ दिया. रविवार सुबह मीना देवी सोनकर के पति राजेंद्र सोनकर की फटे बैनर पर नजर पड़ी. बाद में मीना देवी सोनकर ने इसकी सूचना स्थानीय टीटागढ़ […]
पुलिस में शिकायत दर्जकोलकाता. उत्तर 24 परगना जिले की टीटागढ़ नगरपालिका के दो नंबर वार्ड के निर्दल उम्मीदवार मीना देवी सोनकर का बैनर शनिवार रात अज्ञात लोगों ने फाड़ दिया. रविवार सुबह मीना देवी सोनकर के पति राजेंद्र सोनकर की फटे बैनर पर नजर पड़ी. बाद में मीना देवी सोनकर ने इसकी सूचना स्थानीय टीटागढ़ थाने की पुलिस को दी. इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. मीना देवी सोनकर का आरोप है कि वार्ड नंबर दो में मतदाताओं में दहशत फैलाने के उद्देश्य से इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बैनर किसी शरारती तत्वों द्वारा फाड़े जाने के चलते वार्ड नंबर दो में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. उनके पति राजेंद्र सोनकर का कहना है कि कुछ लोग उनसे बौखला गये हंै और गंदी राजनीति का सबूत देते हुए बैनर फाड़ने की हरकतों पर उतर आयें हैं. उन्होंने कहा कि वार्ड में विभिन्न स्थानों पर लगाये गये कई कई फ्लैक्स बोर्डों व बैनरों को फाड़ दिया गया है. ऐसा पहले भी हो चुका है. वार्ड के निवर्तमान पार्षद अशोक पांडेय ने भी इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की गंदी राजनीति उचित नहीं है. अशोक पांडेय ने कहा कि हर प्रत्याशी अपने प्रचार के लिए बैनर लगाता और हर किसी की इच्छा होती है कि उसका ज्यादा से ज्यादा प्रचार हो, लेकिन जो लोग ये बैनर फाड़ रहे हैं वे अपनी कायरता का संदेश दे रहे हैं. जिस उम्मीदवार के समर्थकों ने ऐसा किया है, उन्होंने गलत किया है. स्वच्छ और गणतांत्रिक तरीके से चुनाव लड़ना चाहिए, न कि गंदी राजनीति कर.
