विश्व स्वास्थ्य दिवस पर ब्लड प्रेशर जांच
कोलकाता. सात अप्रैल का दिन दुनिया भर में विश्व स्वास्थ्य दिवस के रुप में मनाया जाता है. इस अवसर पर स्वयंसेवी संस्था मेडिकल बैंक ने शोभाबाजार मेट्रो स्टेशन के पास एक शिविर का आयोजन किया, जहां 300 लोगों का मुफ्त में ब्लड प्रेशर की जांच की गयी. इसके साथ ही जिन लोगों के ब्लड पे्रशर […]
कोलकाता. सात अप्रैल का दिन दुनिया भर में विश्व स्वास्थ्य दिवस के रुप में मनाया जाता है. इस अवसर पर स्वयंसेवी संस्था मेडिकल बैंक ने शोभाबाजार मेट्रो स्टेशन के पास एक शिविर का आयोजन किया, जहां 300 लोगों का मुफ्त में ब्लड प्रेशर की जांच की गयी. इसके साथ ही जिन लोगों के ब्लड पे्रशर का परीक्षण किया गया, उन सबको एक-एक कार्ड दिया गया, जिससे वे एक साल तक प्रत्येक महीने मेडिकल बैंक में आकर अपने ब्लड पे्रशर की जांच करवा सकते हैं. मेडिकल बैंक के सचिव डी आशीष ने बताया कि हृदय रोग, ब्लड प्रेशर का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, इसके बावजूद शिविर में आनेवाले 40 प्रतिशत लोगों को पता ही नहीं था कि ब्लड पे्रशर क्या होता है और इससे कैसे बचा जा सकता है. इसलिए लोगों को नियमित रुप से ब्लड पे्रशर की जांच के प्रति अभ्यस्त बनाना होगा. इसलिए हमने लोगों को जांच के लिए मुफ्त कार्ड उपलब्ध कराया है, ताकि वह नियमित रुप से अपनी जांच करवा सकें.
