छेड़खानी की शिकार युवती ने 100 नंबर पर किया फोन

कोलकाता: इलाके के युवकों द्वारा छेड़खानी की शिकार होने के बाद 23 वर्षीय एक युवती ने लालबाजार के 100 नंबर पर फोन कर पुलिस की मदद मांगी. घटना सोमवार सुबह दो बजे के करीब तपसिया इलाके के क्रिस्टोफर रोड में हुई. ... पुलिस ने बताया कि दोपहर दो बजे के करीब 100 नंबर में फोन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 6:38 AM
कोलकाता: इलाके के युवकों द्वारा छेड़खानी की शिकार होने के बाद 23 वर्षीय एक युवती ने लालबाजार के 100 नंबर पर फोन कर पुलिस की मदद मांगी. घटना सोमवार सुबह दो बजे के करीब तपसिया इलाके के क्रिस्टोफर रोड में हुई.

पुलिस ने बताया कि दोपहर दो बजे के करीब 100 नंबर में फोन कर एक युवती ने उसके साथ छेड़खानी होने की खबर देकर पुलिस की मदद मांगी. युवती ने शिकायत में बताया कि उसके आसपास कुछ युवक उससे अश्लील हरकत कर उसे परेशान कर रहे हैं.

उसे किसी की मदद नहीं मिली तो उसके साथ अनचाही हरकत भी कर सकते हैं, इस आशंका के कारण उसे पुलिस की मदद की जरूरत है. इस जानकारी के बाद लालबाजार से जल्द तपसिया थाने को इसकी खबर दी गयी. इसके बाद स्थानीय थाने से पुलिस की एक टीम युवती से मिल कर उसकी परेशानी के बारे में पूछा. इधर पुलिस को देख कर उसे छेड़ने वाले आसपास के कुछ युवक भागने में कामयाब हो गये. इसके बाद उसकी निशानदेही पर सुधीर प्रमाणिक (33) नामक एक युवक को गिरफ्तार किया गया. वह युवती के पास के इलाके का रहने वाला है. घटना के बाद से इलाके में रोष व्याप्त है.