जलपाईगुड़ी : झगड़े में बेटे ने की बाप की हत्या, गिरफ्तार

जलपाईगुड़ी. मां पर शारीरिक अत्याचार बर्दाश्त नहीं कर पाने के कारण एक बेटे ने अपने ही बाप की हत्या कर दी. घटना शुक्रवार देर रात अलीपुरद्वार के शामुकतला ब्लॉक के धौलाझोरा चाय बागान में घटी. मृतक का नाम माताल उरांव (55) है. हत्या के बाद बेटा पातराश उरांव ने रात को ही शामुकतला थाने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 6:24 AM
जलपाईगुड़ी. मां पर शारीरिक अत्याचार बर्दाश्त नहीं कर पाने के कारण एक बेटे ने अपने ही बाप की हत्या कर दी. घटना शुक्रवार देर रात अलीपुरद्वार के शामुकतला ब्लॉक के धौलाझोरा चाय बागान में घटी. मृतक का नाम माताल उरांव (55) है. हत्या के बाद बेटा पातराश उरांव ने रात को ही शामुकतला थाने में आत्मसमर्पण कर दिया.

मृत माताल उरांव धौलाझोरा चाय बागन का कर्मचारी था. वह हमेशा ही शराब पीकर घर लौटता था और अपनी पत्नी पर अत्याचार करता था. इस घटना को लेकर बाप-बेटे के बीच बारबार झगड़ा होता था.

शुक्रवार रात को भी मां पर अत्याचार का विरोध करने पर बाप-बेटे के बीच झगड़ा हुआ और गुस्से में आकर बेटे ने बाप की धारदार हथियार से हत्या कर दी. गंभीर हालत में अलीपुरद्वार अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. इधर, बेटे के आत्मसमर्पण के बाद पुलिस ने पातराश को गिरफ्तार कर लिया. आज उसे अलीपुरद्वार अदालत में पेश किया गया.