निकाय चुनाव में केंद्रीय सुरक्षा बल की तैनाती का मामला राज्य सरकार को एतराज नहीं

कोलकाता. निकाय चुनाव में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती पर राज्य सरकार को कोई एतराज नहीं है. यह बात राज्य सरकार द्वारा राज्य चुनाव आयोग को पत्र के माध्यम से विगत बुधवार को ही बता दिया गया. इस बात की पुष्टि राज्य चुनाव आयुक्त सुशांत रंजन उपाध्याय ने की है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2015 9:03 PM

कोलकाता. निकाय चुनाव में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती पर राज्य सरकार को कोई एतराज नहीं है. यह बात राज्य सरकार द्वारा राज्य चुनाव आयोग को पत्र के माध्यम से विगत बुधवार को ही बता दिया गया. इस बात की पुष्टि राज्य चुनाव आयुक्त सुशांत रंजन उपाध्याय ने की है. निकाय चुनाव में केंद्रीय सुरक्षा बल की तैनाती को लेकर राज्य सरकार द्वारा केंद्रीय गृह मंत्रालय को अवगत कराये जाने की बात कही गयी है. जानकारी के मुताबिक विगत 19 मार्च को राज्य चुनाव आयोग ने राज्य सरकार से निकाय चुनाव के तहत केंद्रीय सुरक्षा बलों की करीब 50 कंपनियों का आवेदन किया था. आयोग अधिकारियों का कहना है कि निकाय चुनाव के दौरान केंद्रीय सुरक्षा बल की तैनाती के प्रयास जारी था. सूत्रों के अनुसार आयोग इस मसले को लेकर एक बार फिर राज्य सरकार को पत्र भेजने की तैयारी कर रहा था कि इसके पहले ही राज्य सरकार ने अपना रुख साफ कर दिया.