उत्तर बंगाल में किसान ने की खुदकुशी, मरने वालों की संख्या हुयी आठ
जलपाईगुडी :पश्चिम बंगाल:, 25 मार्च :भाषा: आलू की खेती गैर-लाभकारी होने के कारण एक किसान ने आज कथित रुप से अपने घर में खुदकुशी कर ली। यह घटना उत्तर बंगाल में जलपाईगुडी जिले के नगरकाटा की है.इसके साथ ही पश्चिम बंगाल में कुल आठ आलू किसानों ने खुदकुशी कर ली है. पिछले एक पखवाडे में […]
जलपाईगुडी :पश्चिम बंगाल:, 25 मार्च :भाषा: आलू की खेती गैर-लाभकारी होने के कारण एक किसान ने आज कथित रुप से अपने घर में खुदकुशी कर ली। यह घटना उत्तर बंगाल में जलपाईगुडी जिले के नगरकाटा की है.इसके साथ ही पश्चिम बंगाल में कुल आठ आलू किसानों ने खुदकुशी कर ली है. पिछले एक पखवाडे में जिन आठ किसानों ने खुदकुशी की है उनमें सात दक्षिणी वर्द्धमान जिले के और एक बीरभूम जिले का रहने वाला था.पुलिस ने बताया कि आज सुबह फतकतारी इलाके में 45 वर्षीय नित्य गोपाल बर्मन का शव उनके परिजनों ने घर में लटका हुआ पाया.उनके परिवार वालों ने बताया कि उसने अपने खेत में आलू की खेती की और इसके लिए उसने विभिन्न बैंकों से रिण लिया था.परिवार ने बताया कि भारी पैदावार होने और आलू का उचित मूल्य नहीं मिलने और रिण नहीं चुका पाने के कारण वह पिछले कुछ दिनों से अवसाद में था.धूपगुडी के बीडीओ सुमन दतराज ने किसान के खुदकुशी करने की पुष्टि की है.
