राज्यपाल ने आंदोलनकारियों पर किया कटाक्ष

-यादवपुर विश्वविद्यालय की घटना पर तीखी प्रतिक्रिया-राज्यपाल ने आंदोलनकारियों के निष्क्रिय होने पर सवाल उठाया-शिक्षा मंत्री ने आम लोगों से पुलिस की मदद की अपील कीकोलकाता. यादवपुर विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म की घटना हुई थी, जिसमें आरोपियों की गिरफ्तारी के सवाल पर तीखी प्रतिक्रिया करते हुए राज्यपाल ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2015 11:03 PM

-यादवपुर विश्वविद्यालय की घटना पर तीखी प्रतिक्रिया-राज्यपाल ने आंदोलनकारियों के निष्क्रिय होने पर सवाल उठाया-शिक्षा मंत्री ने आम लोगों से पुलिस की मदद की अपील कीकोलकाता. यादवपुर विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म की घटना हुई थी, जिसमें आरोपियों की गिरफ्तारी के सवाल पर तीखी प्रतिक्रिया करते हुए राज्यपाल ने पिछले दिनों विश्वविद्यालय परिसर में छात्रा के साथ दुर्व्यव्यहार की घटना पर तूफान खड़ा करनेवाले आंदोलनकारियों की निष्क्रियता पर सवाल खडे़ किये हैं. एक कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से इस मामले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं निंदनीय है. लेकिन इस घटना में वे तथाकथित आंदोलनकारी कहां हैं, जिन्होंने पिछली घटना में कुलपति अभिजीत मुखर्जी के इस्तीफे के नाम पर चाय की प्याली में तूफान खड़ा कर दिया था. राज्यपाल ने यादवपुर विश्वविद्यालय के शिक्षक संगठन समेत होक कलरव नामक एक और संगठन की भूमिका पर अंगुली उठायी. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या किसी संगठन विशेष के इशारे पर अभिजीत मुखर्जी के इस्तीफे को लेकर दीक्षांत समारोह तक में राज्यपाल को विरोध का सामना करना पड़ा था. वहीं इसी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने आम लोगों से पुलिस की मदद करने की अपील की. उन्होंने कहा कि पीडि़ता की शिनाख्त पर ही दोषियों को पकड़ना संभव है. राज्य सरकार पीडि़ता की हर संभव सहायता करेगी.