तृणमूल के दो गुटों में झड़प

कोलकाता. न्यू टाउन थाना के प्रमोदगढ़ इलाके में बुधवार रात एक स्थानीय क्लब को दखल करने को लेकर तृणमूल के दो गुटों के बीच झड़प हो गयी. घटना में दोनों गुटों के छह समर्थक घायल हो गये. बताया जाता है कि स्थानीय प्रमोद नगर स्पोर्टिंग क्लब पर राजरहाट-न्यू टाउन के विधायक साब्यसाची दत्त के समर्थकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2015 9:03 PM

कोलकाता. न्यू टाउन थाना के प्रमोदगढ़ इलाके में बुधवार रात एक स्थानीय क्लब को दखल करने को लेकर तृणमूल के दो गुटों के बीच झड़प हो गयी. घटना में दोनों गुटों के छह समर्थक घायल हो गये. बताया जाता है कि स्थानीय प्रमोद नगर स्पोर्टिंग क्लब पर राजरहाट-न्यू टाउन के विधायक साब्यसाची दत्त के समर्थकों का दखल है. आरोप है कि बुधवार रात बारासात की सांसद काकोली घोष दास्तीदार के समर्थकों ने क्लब पर हमला कर दिया. दोनों गुटों के बीच हाथापाई में छह समर्थक घायल हो गये. दोनों गुटों की ओर से घटना की शिकायत न्यू टाउन थाने में दर्ज करायी गयी है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.