पाकिस्तान उच्चायुक्त महानगर में
कोलकाता. पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बाशित महानगर में पहुंच रहे हैं. वह यहां कई बैठकों व सम्मेलनों में भी हिस्सा लेंगे. अब्दुल बाशित की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ भी बैठक होगी. मंगलवार को कलकत्ता चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यक्रम में वह हिस्सा लेंगे. वहीं बुधवार को एमसीसी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के कार्यक्रम […]
कोलकाता. पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बाशित महानगर में पहुंच रहे हैं. वह यहां कई बैठकों व सम्मेलनों में भी हिस्सा लेंगे. अब्दुल बाशित की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ भी बैठक होगी. मंगलवार को कलकत्ता चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यक्रम में वह हिस्सा लेंगे. वहीं बुधवार को एमसीसी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के कार्यक्रम में वह हिस्सा लेंगे. एमसीसीआइ के सह निदेशक सुभाशीष रॉय ने बताया कि श्री बाशित चेंबर की ओर से भारत-पाक व्यापार के विषय पर आयोजित सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इस सम्मेलन में उद्योग जगत के दिग्गज मौजूद रहेंगे. इसके अलावा मौलाना अबुल कलाम आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ साउथ एशियन स्टडीज (एमएकेएआइएसएएस) की ओर से भी एक परिचर्चा सत्र का आयोजन किया जायेगा. महानगर में अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान श्री बाशित मुख्यमंत्री के अलावा उद्योग जगत के दिग्गजों व नीति निर्धारकों से मिलेंगे. संभावना जतायी जा रही है कि वह पत्रकारों के साथ एक अनौपचारिक सत्र में भी हिस्सा लेंगे.
