भोला प्रसाद सोनकर के समर्थन में जुलूस

फोटो पेज 5 पर 6/8 मंे जायेगाफोटो का कैप्शन भी जायेगा. अंत में (फोटो : प्रा.) लिखा रहेगा.कोलकाता. वाम मोरचा समर्थित उम्मीदवारों के समर्थन में विशाल जुलूस फॉरवर्ड ब्लॉक के उम्मीदवार भोला प्रसाद सोनकर, वार्ड 45 और सीपीआइ (एम) की उम्मीदवार मधु जैन, वार्ड 42 के समर्थन में जुलूस नेताजी सुभाष रोड, इजरा स्ट्रीट, पोलक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 11:04 PM

फोटो पेज 5 पर 6/8 मंे जायेगाफोटो का कैप्शन भी जायेगा. अंत में (फोटो : प्रा.) लिखा रहेगा.कोलकाता. वाम मोरचा समर्थित उम्मीदवारों के समर्थन में विशाल जुलूस फॉरवर्ड ब्लॉक के उम्मीदवार भोला प्रसाद सोनकर, वार्ड 45 और सीपीआइ (एम) की उम्मीदवार मधु जैन, वार्ड 42 के समर्थन में जुलूस नेताजी सुभाष रोड, इजरा स्ट्रीट, पोलक स्ट्रीट, अमरतल्ला स्ट्रीट, कॉटन स्ट्रीट, ब्रेबर्न रोड, क्लाइव रो, इसमें सीपीआइ (एम) के महाराणा प्रताप सिंह, मोहम्मद कयूम, राजेश सिंह (गुड्डू), राजीव पांडेय और फॉरवर्ड ब्लॉक के नंदू कुमार सिंह, मनोज गुप्ता, सुरेंद्र सिंह, बबलू सोनकर, अखिलेश सिंह, विजय परेणा, कार्तिक राय, ताज मोहम्मद, शिवजी दास, श्रीकांत सोनकर, सत्येंद्र राउत, संजय गुप्ता, रवि सोनकर, योगेंद्र सिंह, जीउत तिवारी व अभय सिंह ने जनसंपर्क किया. लोगांे ने हर्ष और उल्लास से इनका अभिवादन किया.