सड़क हादसे में एचएस परीक्षार्थी घायल

हल्दिया. दो अलग-अलग हादसे में एचएस के दो परीक्षार्थी घायल हो गये. शुक्रवार सुबह चंडीपुर के मुरादपुर में अंतरा तालधी घायल हो गयी. वह हांसचड़ा एमडी हाइस्कूल की छात्रा है. पता चला है कि सुबह करीब नौ बजे एक रिश्तेदार के साथ बाइक पर सवार होकर अपनी मां अर्चना देवी के साथ परीक्षा देने जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2015 11:03 PM

हल्दिया. दो अलग-अलग हादसे में एचएस के दो परीक्षार्थी घायल हो गये. शुक्रवार सुबह चंडीपुर के मुरादपुर में अंतरा तालधी घायल हो गयी. वह हांसचड़ा एमडी हाइस्कूल की छात्रा है. पता चला है कि सुबह करीब नौ बजे एक रिश्तेदार के साथ बाइक पर सवार होकर अपनी मां अर्चना देवी के साथ परीक्षा देने जा रही थी. मुरादपुर में एक मशीन वैन के साथ उनकी टक्कर हो गयी. गंभीर हालत में अंतरा को स्थानीय बॉक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. वहीं पर जिला प्रशासन के सहयोग से उसकी परीक्षा की व्यवस्था की गयी. 20 मिनट तक परीक्षा देने के बाद वह फिर बीमार हो गयी. बाद में उसे हल्दिया के एक नर्सिंग होम में भरती कराया गया. दूसरी ओर परीक्षा के बाद तमलुक में पिता के साथ चिकित्सा के लिए मलिना सामंत नामक परीक्षार्थी आयी थी. तमलुक के नीमतला मोड़ पर पिकअप वैन के धक्के से वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे गंभीर हालत में तमलुक जिला अस्पताल में भरती कराया गया है.