आज प्रधानमंत्री से मिलेंगी ममता, कर्ज में मांगेगी छूट
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी और पश्चिम बंगाल पर भारी भरकम कर्ज की वापसी में छूट की मांग करेंगी. रविवार शाम वह दिल्ली के लिए रवाना हो गयीं. दिल्ली रवाना होने से पहले वीआइपी रोड पर एक फ्लाईओवर के उदघाटन समारोह को संबोधित करती हुई सुश्री बनर्जी ने […]
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी और पश्चिम बंगाल पर भारी भरकम कर्ज की वापसी में छूट की मांग करेंगी. रविवार शाम वह दिल्ली के लिए रवाना हो गयीं. दिल्ली रवाना होने से पहले वीआइपी रोड पर एक फ्लाईओवर के उदघाटन समारोह को संबोधित करती हुई सुश्री बनर्जी ने कहा : मैं अपने अधिकारों के लिए प्रधानमंत्री से मिलूंगी. मैं खैरात मांगने दिल्ली नहीं जा रही हूं. पश्चिम बंगाल को उसका अधिकार मिलना चाहिए. ममता बनर्जी के साथ रवाना हुए प्रतिनिधिमंडल में वित्त मंत्री अमित मित्रा, मुख्य सचिव संजय मित्रा समेत अन्य लोग शामिल हैं. उन्होंने कहा कि हमने साढ़े तीन साल से अधिक वक्त तक इंतजार किया और अपने धैर्य की परीक्षा दी है. हमने अब तक एक लाख करोड़ रुपये के कर्ज का पुन: भुगतान किया है. हमने 14वें वित्त आयोग की सिफारिशें आने तक लंबा इंतजार भी किया. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने 25 फरवरी को प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर उनसे मिलने का समय मांगा था और उन्हें कर्ज में तत्काल छूट देने पर विचार करने का अनुरोध किया था. मुख्यमंत्री ने पार्टी में कुछ विद्रोही नेताओं को दिये संदेश देते हुए कहा कि जो लोग काम नहीं करते, वह खुद को केवल साजिश में शामिल करते हैं. एक समय पार्टी के पूर्व महासचिव मुकुल राय के करीबी रहे राजारहाट के विधायक सब्यसाची दत्ता फ्लाईओवर के उदघाटन से लेकर हवाईअड्डे तक ममता बनर्जी के साथ थे. मुख्यमंत्री के दिल्ली रवाना होने से पहले सब्यसाची दत्ता ने उनके पैर भी छूये.
