सफाई नहीं होने से लोग नाराज
हावड़ा. नगर निगम के 46 नंबर वार्ड अंतर्गत ग्वालवाटी, नीमतल्ला व आसपास के इलाकों में सफाई व्यवस्था की बदहाली को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी है. लोगों की मांग है कि हावड़ा के मेयर डॉक्टर रथीन चक्रवर्ती उनके इलाके का दौरा करें. ग्वालवाटी इलाके में स्थित हाई ड्रेन की कई महीनों से सफाई नहीं होने […]
हावड़ा. नगर निगम के 46 नंबर वार्ड अंतर्गत ग्वालवाटी, नीमतल्ला व आसपास के इलाकों में सफाई व्यवस्था की बदहाली को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी है. लोगों की मांग है कि हावड़ा के मेयर डॉक्टर रथीन चक्रवर्ती उनके इलाके का दौरा करें. ग्वालवाटी इलाके में स्थित हाई ड्रेन की कई महीनों से सफाई नहीं होने से इलाके में गंदगी का स्तर बढ़ रहा है. सफाई के अभाव में नाले का पानी आसपास के इलाकों में फैलता है. नाले से बदबू निकलती रहती है. इससे सबसे ज्यादा परेशानी नाले के समीपवर्ती इलाके में रह रहे लोगों के साथ-साथ यहां स्थित मसजिद में नमाज अदा करने के लिए आने-जाने वाले नमाजियों को उठानी पड़ती है. इसकी शिकायत स्थानीय माकपा पार्षद आजबहार अली मिद्दे से कई बार करने के बावजूद समस्या के समाधान के लिए कुछ नहीं किया गया. मेयर डॉक्टर रथीन चक्रवर्ती से पूछने पर उन्होंने कहा कि पीडि़त लोगों को निगम आयुक्त नीलांजन भट्टाचार्य से मिल कर लिखित शिकायत करनी चाहिए.
