बजट अवास्तविक और आंकड़ों का खेल : सूर्यकांत

कोलकाता. विधानसभा में विपक्ष के नेता डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने वित्त मंत्री अमित मित्रा द्वारा पेश किये गये बजट को अवास्तविक, आंकड़ों का खेल करार दिया. साथ ही इस बजट को आधारहीन वादा करनेवाला बताया. बजट पेश किये जाने के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में डॉ मिश्रा ने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण में बड़े […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2015 8:03 PM

कोलकाता. विधानसभा में विपक्ष के नेता डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने वित्त मंत्री अमित मित्रा द्वारा पेश किये गये बजट को अवास्तविक, आंकड़ों का खेल करार दिया. साथ ही इस बजट को आधारहीन वादा करनेवाला बताया. बजट पेश किये जाने के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में डॉ मिश्रा ने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण में बड़े उद्योगों में दो करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव की बात कही गयी थी, जो बजट में बढ़ कर दो लाख 46 हजार करोड़ रुपये हो गये हैं. बजट में पश्चिमांचल उन्नयन विभाग का कोई उल्लेख नहीं है. उन्होंने कहा कि बजट में 40 लाख बच्चों को साइकिल देने की बात कही गयी है, जबकि राज्य में इतनी साइकिल बनाने का कारखाना नहीं है. उन्होंने कहा कि 10 लाख ट्यूबेल लगा कर दो लाख हेक्टर सिंचाई जमीन की बात कही गयी है. यह संभव नहीं है.