सारधा घोटाला मामला : राज्यसभा से सृंजय का इस्तीफा मंजूर

कोलकाता/नयी दिल्ली : राज्यसभा से तृणमूल कांग्रेस से अलग हुए सृंजय बोस के इस्तीफे को मंजूर कर लिया गया है. उप सभापति पीजे कुरियन ने सदन में घोषणा की कि बोस का इस्तीफा पांच फरवरी से स्वीकार कर लिया गया है. सारधा घोटाले के चलते विवादों में आये सृंजय बोस ने तृणमूल कांग्रेस और राज्यसभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 3:43 AM

कोलकाता/नयी दिल्ली : राज्यसभा से तृणमूल कांग्रेस से अलग हुए सृंजय बोस के इस्तीफे को मंजूर कर लिया गया है. उप सभापति पीजे कुरियन ने सदन में घोषणा की कि बोस का इस्तीफा पांच फरवरी से स्वीकार कर लिया गया है. सारधा घोटाले के चलते विवादों में आये सृंजय बोस ने तृणमूल कांग्रेस और राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.