खालसा ब्लूज एवं बीएसएफ जीते

कोलकाता. खालसा ब्लूज एसी एवं बीएसएफ, साउथ बंगाल ने कलकत्ता हॉकी लीग में अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखा है. बुधवार को हुए लीग के एक मैच में खालसा ब्लूज एसी ने बेहला एसए को चार गोल से मात दी. खालसा ब्लूज एसी की ओर से मालविंदर ने दो एवं विजय व प्रदीप दास ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 8:04 PM

कोलकाता. खालसा ब्लूज एसी एवं बीएसएफ, साउथ बंगाल ने कलकत्ता हॉकी लीग में अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखा है. बुधवार को हुए लीग के एक मैच में खालसा ब्लूज एसी ने बेहला एसए को चार गोल से मात दी. खालसा ब्लूज एसी की ओर से मालविंदर ने दो एवं विजय व प्रदीप दास ने एक-एक गोल किया. वहीं एक दूसरे मैच में बीएसएफ, साउथ बंगाल ने जवेरियंस को एक कड़े मुकाबले में 2-1 से हरा दिया. विजेता टीम की ओर से दोनों गोल समवाल डुंग डुंग ने किया, जबकि जवेरियंस की ओर से एकमात्र गोल आदित्य अब्राहम ने किया. कलकत्ता हॉकी लीग में गुरुवार को बंगाल यूनाइटेड क्लब का मुकाबला बेलगछिया यूनाइटेड क्लब के साथ एवं हॉकी ट्रेनिंग सेंटर का मुकाबला पाइकपाड़ा एससी के बीच होगा.