आइसी व चुनाव पर्यवेक्षक के खिलाफ भाजपा करेगी शिकायत

कोलकाता : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा है कि वह कल्याणी थाने के आइसी तुषार कांति कर व चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक अजय सिंह गंगवार के खिलाफ औपचारिक शिकायत चुनाव आयोग से की जायेगी. बनगांव लोकसभा सीट व कृष्णगंज विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव के संबंध में दोनों अधिकारियों की भूमिका पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 7:15 AM
कोलकाता : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा है कि वह कल्याणी थाने के आइसी तुषार कांति कर व चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक अजय सिंह गंगवार के खिलाफ औपचारिक शिकायत चुनाव आयोग से की जायेगी. बनगांव लोकसभा सीट व कृष्णगंज विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव के संबंध में दोनों अधिकारियों की भूमिका पर भाजपा ने नाराजगी व्यक्त की है.
श्री सिन्हा ने कहा कि तुषार कांति कर के सहयोग से भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ है. साथ ही कुछ बूथ में रिगिंग भी हुई. श्री गंगवार पर उन्होंने आरोप लगाया कि गुरुवार रात से उनका मोबाइल स्विच्ड ऑफ था. फिर सुबह मोबाइल दूसरे को दे दिया गया. वहां से एक अन्य नंबर पर संपर्क के लिए कहा गया. उस नंबर पर एक बार शिकायत लेने पर भी दूसरी बार शिकायत नहीं ली गयी. दोनों के खिलाफ शिकायत इसलिए भी की जायेगी, ताकि भविष्य में चुनाव होने पर इन्हें दायित्व न दिया जाये.
भाजपा कायकर्ताओं पर हमले में सात को चोटें आयी हैं. इनमें से दो को एनआरएस मेडिकल अस्पताल में दाखिल कराया गया है. मतदान को श्री सिन्हा ने कमोबेश शांतिपूर्ण करार दिया. उनका कहना था कि केंद्रीय बलों की मौजूदगी व चुनाव आयोग की सक्रियता की वजह से तृणमूल पूरी तरह चुनाव लूट करने में असफल रही. कई जगह रिगिंग हुई. मतदाताओं को बूथों तक आने नहीं दिया गया, लेकिन पार्टी इसलिए फिर से मतदान की मांग नहीं कर रही, क्योंकि इससे मौजूदा हालात फिलहाल नहीं बदलने वाले हैं.
श्री सिन्हा ने कहा कि आरामबाग थाना क्षेत्र के हरिनखोला में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया. सादेर मलिक खां नामक भाजपा कार्यकर्ता को उसके घर में पीटा गया. हालात बिगड़ने पर उसे पुलिस की गाड़ी से अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो जाने पर उसे बाजार में फेंक दिया गया. घटना में शामिल पुलिस व तृणमूल नेताओं के खिलाफ भाजपा की ओर से मामला दायर किया जायेगा.