त्रिकोणीय प्रेम, युवक की हत्या

-प्रेमिका ने कर रहा था बात-पूर्व प्रेमी ने मारी गोली-गिरफ्तारी की मांग में सड़क अवरोधकोलकाता : बरानगर के आलमबाजार इलाके में गुरुवार रात एक अज्ञात अपराधी एक युवक को गोली मार कर फरार हो गया. मृतक का नाम प्रेमकांत सिंह (22) है. हत्या के पीछे त्रिकोणीय प्रेम की वजह बतायी जा रही है. घटना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 10:03 PM

-प्रेमिका ने कर रहा था बात-पूर्व प्रेमी ने मारी गोली-गिरफ्तारी की मांग में सड़क अवरोधकोलकाता : बरानगर के आलमबाजार इलाके में गुरुवार रात एक अज्ञात अपराधी एक युवक को गोली मार कर फरार हो गया. मृतक का नाम प्रेमकांत सिंह (22) है. हत्या के पीछे त्रिकोणीय प्रेम की वजह बतायी जा रही है. घटना के विरोध में शुक्रवार को नाराज स्थानीय लोगों ने हत्यारे की अविलंब गिरफ्तारी की मांग में बराननगर आलम बाजार रोड पर दो घंटे तक अवरोध किया. यह अवरोध सुबह 10 से 12 बजे तक चला. बताया जाता है कि प्रेम कांत सिंह गुरुवार रात एक युवती से खड़ा होकर बात कर रहा था, तभी एक अज्ञात युवक मोटरसाइकिल से आकर उसे गोली मार कर फरार हो गया. पुलिस ने घटना के सिलसिले में उक्त युवती गायित्री सिंह से पूछताछ कर रही है. हत्या के पीछे गायित्री के पूर्व प्रेमी का हाथ होने का संदेह जताया जा रहा है. आरोप है कि गायित्री अपने पूर्व प्रेमी को छोड़ कर हाल में प्रेमकांत सिंह का हाथ पकड़ लिया था. प्रेमकांत और गायित्री के बीच काफी घनिष्ठता बढ़ गयी थी. इससे उसका पूर्व प्रेमी काफी परेशान था. वह गुरुवार रात दोनों को बात करते देख उत्तेजित हो उठा. वह प्रेमकांत को गोली मार कर फरार हो गया. गंभीर अवस्था में प्रेमकांत को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. प्रेमकांत बरानगर फेरी घाट का रहनेवाला था, जबकि गायित्री बरानगर के पंचाननतल्ला इलाके की रहनेवाली है. इस संबंध में बैरकपुर पुलिस कमिश्नेट के डीसी डीडी अजय ठाकुर ने बताया कि हत्यारे की तलाश की जा रही है. घटना का पता लगाने के लिए गायित्री से पूछताछ की गयी है.