पुस्तक मेला का आयोजन (फो पेज चार)

हुगली. हिंदमोटर के देवीपुर में बुधवार को पुस्तक मेला का उद्घाटन भारत सेवा संघ के स्वामी विश्वमायानंदजी ने किया. 19 फरवरी तक चलनेवाले इस मेले में कुल 32 स्टॉल लगे हैं, जिनमें विभिन्न विषयों की पुस्तकें शामिल हैं. इस मौके पर अतिथि के रूप में मुरली चौधरी, उर्दू के मशहूर शायर डॉक्टर शाहिद फरोगी, पार्षद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 10:03 PM

हुगली. हिंदमोटर के देवीपुर में बुधवार को पुस्तक मेला का उद्घाटन भारत सेवा संघ के स्वामी विश्वमायानंदजी ने किया. 19 फरवरी तक चलनेवाले इस मेले में कुल 32 स्टॉल लगे हैं, जिनमें विभिन्न विषयों की पुस्तकें शामिल हैं. इस मौके पर अतिथि के रूप में मुरली चौधरी, उर्दू के मशहूर शायर डॉक्टर शाहिद फरोगी, पार्षद रत्ना सिंह रॉय, कलाचंद बनर्जी, डॉक्टर संजय सुल्तानिया, प्रदीप पांजा, नीताई दासगुप्ता व लता घोष उपस्थित रहे. इस अवसर पर एक रैली निकाली गयी, जिसमें छात्र-छात्राएं व शिक्षकों ने हिस्सा लिया.