क्वेस्ट मॉल में खुला टैग ह्यूअर स्टोर

फोटो हैकोलकाता. स्विट्जरलैंड की लग्जरियस घड़ी बनाने वाली अग्रणी कंपनी टैग ह्यूअर ने क्वेस्ट मॉल में कंपनी का एक्सक्लूसिव स्टोर खोला है. महानगर में यह कंपनी का पहला स्टोर व देश में 10वां स्टोर है. इस मौके पर टैग ह्यूअर इंडिया के महाप्रबंधक अमित चालू ने बताया कि हालांकि क्वेस्ट मॉल में तीन महीने पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2015 9:03 PM

फोटो हैकोलकाता. स्विट्जरलैंड की लग्जरियस घड़ी बनाने वाली अग्रणी कंपनी टैग ह्यूअर ने क्वेस्ट मॉल में कंपनी का एक्सक्लूसिव स्टोर खोला है. महानगर में यह कंपनी का पहला स्टोर व देश में 10वां स्टोर है. इस मौके पर टैग ह्यूअर इंडिया के महाप्रबंधक अमित चालू ने बताया कि हालांकि क्वेस्ट मॉल में तीन महीने पहले ही कंपनी ने स्टोर खोल दिया था, लेकिन शनिवार को इसकी औपचारिक रूप से उद्घाटन किया गया. पिछले तीन महीने में यहां से करीब 25 घडि़यों की बिक्री हो चुकी है. यहां कंपनी ने 1.4 से चार लाख रुपये तक की घडि़यों को रखा है. उन्होंने बताया कि भारत में कंपनी का कारोबार लगातार बढ़ रहा है और भारत में स्विट्जरलैंड की सबसे बड़ी लग्जरियस घड़ी बेचने वाली कंपनियों में प्रथम तीन कंपनियों में शामिल हो गयी है.