एनआरएस के इंटर्न का विरोध जारी

कोलकाता: एनआरएस मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के इंटर्न ने दूसरे दिन भी काम बंद रखा. कोरपान शाह मामले में गिरफ्तार अपने कुछ साथियांे की रिहाई की मांग पर एनआरएस के 149 इंटर्न ने शनिवार से ही काम बंद रखा है. गौरतलब है कि कुछ महीने पहले कोरपान शाह नामक एक युवक की एनआरएस मेडिकल कॉलेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2015 9:03 PM

कोलकाता: एनआरएस मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के इंटर्न ने दूसरे दिन भी काम बंद रखा. कोरपान शाह मामले में गिरफ्तार अपने कुछ साथियांे की रिहाई की मांग पर एनआरएस के 149 इंटर्न ने शनिवार से ही काम बंद रखा है. गौरतलब है कि कुछ महीने पहले कोरपान शाह नामक एक युवक की एनआरएस मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले की जांच कर रही पुलिस ने अस्पताल के सात मेडिकल छात्र एवं दो कैंटिन स्टाफ को अब तक गिरफ्तार किया है. विरोध कर रहे मेडिकल छात्रों का कहना है कि पिछले गुरुवार को कोरपान की हत्या के आरोप में गिरफ्तार अभिषेक कुमार नामक अस्पताल के एक इंटर्न का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है. उनका कहना है कि जिस दिन यह घटना हुई, उस दिन अभिषेक इंडोर ड्यूटी पर था. अस्पताल के इंटर्न के काम बंद रखने के कारण अस्पताल की स्वास्थ्य परिसेवा बुरी तरह प्रभावित हुई है.