बजरंग बली मंदिर में चोरी(फो-4)
– चोरों ने तोड़े तीन ताले- मूर्ति में लगीं आंखें भी निकाल लीं – दानपेटी लेकर हुए फरारहावड़ा. चोरों ने मंगलवार रात बजरंग बली मंदिर का ताला तोड़ कर लाखों रुपये गहने व नकद चुरा लिये. चोर मंदिर में रखी दानपेटी को लेकर फरार हो गये. घटना गोलाबाड़ी थाना अंतर्गत हरदत्त राय चमारिया रोड स्थित […]
– चोरों ने तोड़े तीन ताले- मूर्ति में लगीं आंखें भी निकाल लीं – दानपेटी लेकर हुए फरारहावड़ा. चोरों ने मंगलवार रात बजरंग बली मंदिर का ताला तोड़ कर लाखों रुपये गहने व नकद चुरा लिये. चोर मंदिर में रखी दानपेटी को लेकर फरार हो गये. घटना गोलाबाड़ी थाना अंतर्गत हरदत्त राय चमारिया रोड स्थित मंदिर की है. घटना की शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी है. इस घटना को लेकर श्रद्धालुओं में आक्रोश है. क्या है घटनाउत्तर हावड़ा के हरदत्त राय चमारिया रोड स्थित बजरंग बली मंदिर वर्षों पुराना है. पिछले वर्ष इस मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया था. मंगलवार देर रात चोरमंदिर में लगे तीन तालों को तोड़ कर मूर्ति पर सजाये गये गहने चुरा ले गये. चोरों ने मूर्ति की चांदी की आंखें भी निकाल ली. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सोने व चांदी का मुकुट, चांदी की चेन, चांदी का कड़ा सहित दानपेटी की चोरी हुई है. मंदिर ट्रस्टी के अध्यक्ष मनोज राय ने बताया कि नकद व गहने को लेकर लगभग आठ लाख की चोरी हुई है. श्री राय ने बताया कि रात दो बजे तक सब कुछ सामान्य था. चोरी रात दो बजे से लेकर भोर चार बजे के बीच हुई है. चोरों ने पहले मंदिर के प्रवेश द्वार पर लगे दो तालों को तोड़ा व इसके बाद अंदर लगे एक ताला को तोड़ कर वारदात को अंजाम दिया है. हरेंद्र राय नामक एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि सबसे पहले उसने मंदिर को खुले हुए हालत में देखा था. इसकी जानकारी स्थानीय निवासियों को दी. इसकी खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय निवासी डॉ हरिशंकर राय ने बताया कि कुछ महीनों से यहां चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है. पुलिस गश्त नियमित नहीं होने की वजह से चोरों का हौसला बुलंद है.
