मुख्य चुनाव आयुक्त संपत आज होंगे पदमुक्त

नयी दिल्ली. मुख्य चुनाव आयुक्त (सीइसी) वीएस संपत कल पदमुक्त हो जायेंगे. अपने छह साल से कुछ कम के घटनाओं से भरे कार्यकाल में कभी कभार ही वह विवादों में फंसे. इस दौरान दो लोकसभा चुनाव और सभी राज्यों में कम से कम एक बार विधानसभा चुनाव भी हुआ. चाहे आइएएस में हों या आयोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 7:03 PM

नयी दिल्ली. मुख्य चुनाव आयुक्त (सीइसी) वीएस संपत कल पदमुक्त हो जायेंगे. अपने छह साल से कुछ कम के घटनाओं से भरे कार्यकाल में कभी कभार ही वह विवादों में फंसे. इस दौरान दो लोकसभा चुनाव और सभी राज्यों में कम से कम एक बार विधानसभा चुनाव भी हुआ. चाहे आइएएस में हों या आयोग में , हमेशा लो प्रोफाइल रहने वाले वीरावल्ली सुंदरम संपत कल 65 साल के हो रहे हैं. संविधान के तहत इस पद के लिए यह निर्धारित ऊपरी आयु सीमा है. पांच चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के अंत में मार्च 2009 में आयुक्त का पदभार ग्रहण करने वाले संपत पिछले साल मई में आम चुनाव संपन्न होने के बाद सीइसी के तौर पर पदमुक्त हो रहे हैं. उनके इस कार्यकाल में पिछले दिसंबर में जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव हुआ जहां सर्द मौसम और आतंकी खतरे के बावजूद रिकार्ड वोटिंग हुई. 1975 बैच के आंध्रप्रदेश कैडर के अधिकारी संपत जिलाधिकारी बने और उन्होंने राज्य प्रशासन के विभिन्न विभागों में काम किया. 90 के दशक में राज्य में बिजली सेक्टर में बड़े पैमाने पर हुए सुधार का रास्ता उन्होंने ही तैयार किया.