तृणमूल पंचायत सदस्य पर हमले का आरोप

(फोटो) हल्दिया. हल्दिया के सूताहाटा के देउलपोता ग्राम पंचायत के तृणमूल सदस्य अशोक माइती पर हमले व कार्यालय में तोड़फोड़ करने का आरोप माकपा के खिलाफ लगा है. हमले में घायल पंचायत सदस्य को तमलुक जिला अस्पताल में भरती कराया गया है. पार्टी की ओर से सूताहाटा थाने में शिकायत भी दर्ज करायी गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 10:04 PM

(फोटो) हल्दिया. हल्दिया के सूताहाटा के देउलपोता ग्राम पंचायत के तृणमूल सदस्य अशोक माइती पर हमले व कार्यालय में तोड़फोड़ करने का आरोप माकपा के खिलाफ लगा है. हमले में घायल पंचायत सदस्य को तमलुक जिला अस्पताल में भरती कराया गया है. पार्टी की ओर से सूताहाटा थाने में शिकायत भी दर्ज करायी गयी है. हालांकि माकपा ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया है. उल्लेखनीय है कि पंचायत कार्यालय दूर होने के कारण द्वारिबेडि़या स्कूल मोड़ पर एक मिनी कार्यालय के जरिये पंचायत का कामकाज स्थानीय सदस्यों की ओर से किया जाता है. सोमवार को अशोक माइती जब काम कर रहे थे तब 12-13 लोगों के एक दल ने उनपर हमला किया और कार्यालय में तोड़फोड़ की. आरोप है कि हमले के पीछे स्थानीय माकपा नेता दिलीप जाना का हाथ है. यह आरोप पंचायत की सदस्य श्यामली बर्मन ने लगाया है. उनका आरोप है कि अशोक माइती का अपहरण कर लिया गया था. किसी तरह वह वापस लौटे. अशोक माइती के मुताबिक हमले में किसी तरह से उनकी जान बची है.