जेयू के वीसी को राज्यपाल ने चेताया
कोलकाता. यादवपुर विश्वविद्यालय में छात्रा के साथ छेड़खानी की घटना की जांच में विलंब होने को लेकर वाइस चांसलर अभिजीत चक्रवर्ती को विश्वविद्यालय के चांसलर और राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने चेताया है. राज्यपाल ने अविलंब कानून के मुताबिक कदम उठाने का निर्देश दिया है. इसके अलावा अनशनरत विद्यार्थियों की शारीरिक हालत को लेकर भी […]
कोलकाता. यादवपुर विश्वविद्यालय में छात्रा के साथ छेड़खानी की घटना की जांच में विलंब होने को लेकर वाइस चांसलर अभिजीत चक्रवर्ती को विश्वविद्यालय के चांसलर और राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने चेताया है. राज्यपाल ने अविलंब कानून के मुताबिक कदम उठाने का निर्देश दिया है. इसके अलावा अनशनरत विद्यार्थियों की शारीरिक हालत को लेकर भी उन्होंने चिंता प्रकट की है. उल्लेखनीय है कि छात्रा के साथ छेड़खानी की घटना को लेकर जेयू में अरसे से तनाव है. वीसी के पास छेड़खानी की घटना की जांच के लिए जांच कमेटी की अर्जी विद्यार्थियों ने लगायी थी. इस मांग पर हुए आंदोलन के दौरान पुलिस की लाठियां विद्यार्थियों पर बरसी थी. इसके बाद ही आंदोलन वाइस चांसलर के खिलाफ हो गया था. आंदोलन महानगर की सड़कों पर उतर आया था. विद्यार्थियों की मांग वीसी के इस्तीफे की है. इस संबंध में राज्यपाल से भी उन्होंने मुलाकात की थी. यादवपुर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भी विद्यार्थियों का प्रतिवाद जोर-शोर से दिखा था. जेयू परिसर में ही विद्यार्थियों का अनशन भी शुरू हो गया है. अब राज्यपाल ने वीसी को मूल घटना पर कानूनी कदम उठाने का निर्देश दिया है.
