प्रेसिडेंसी जेल में कैदी ने लगायी फांसी, सजा का ऐलान नहीं होने से था परेशान

-प्रेसिडेंसी जेल के बाथरूम में लगायी फांसी-कैदियों के फांसी लगाने को लेकर जेल में गुस्से में कैदीकोलकाता. काफी दिनों से जेल में विचाराधीन कैदी के रुप में सजा काटने के बावजूद फैसला नहीं आने से प्रेसिडेंसी जेल के अंदर एक विचाराधीन कैदी ने फांसी लगाकर जान दे दी. मृतक कैदी का नाम बारागाछी सांतरा (48) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 11:03 PM

-प्रेसिडेंसी जेल के बाथरूम में लगायी फांसी-कैदियों के फांसी लगाने को लेकर जेल में गुस्से में कैदीकोलकाता. काफी दिनों से जेल में विचाराधीन कैदी के रुप में सजा काटने के बावजूद फैसला नहीं आने से प्रेसिडेंसी जेल के अंदर एक विचाराधीन कैदी ने फांसी लगाकर जान दे दी. मृतक कैदी का नाम बारागाछी सांतरा (48) है. वह हावड़ा के गोलाबाड़ी का रहने वाला था. वर्ष 2011 के चार अगस्त को हावड़ा के गोलाबारी इलाके में उसे एक घटना के बाद 23 अगस्त को गिरफ्तार कर प्रेसिडेंसी जेल में भेज दिया गया. इसके बाद लगातार वह विचाराधीन कैदी के रुप में रह रहा था. लगातार अदालत में जाने के बावजूद उसके लिए सजा का ऐलान नहीं होने के कारण कुछ दिनों से वह काफी परेशान था. बुधवार रात को प्रेसिडेंसी जेल के अंदर बाथरूम में गमछे की मदद से फांसी लगाकर उसने जान दे दी. जेल कर्मियों ने इसकी जानकारी स्थानीय थाने को दी. जिसके बाद बाथरूम से उसके शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. फैसले की आस में जेल के अंदर इस तरह कैदियों के जान देने की घटना से अन्य कैदी भी गुस्से में है.