ट्रेन की टक्कर से महिला की मौत

हल्दिया. मेचदा-पांशकुड़ा के बीच में ट्रेन के धक्के से वीणापाणि गौरी (50) की मौत हो गयी. वह पेशा से फूल बेचने का काम करती थी. पुलिस के अनुसार गुरुवार की सुबह घने कुहासे में वह रेल लाइन पार कर रही थी. उसी समय हावड़ा से मेदिनीपुर जाने वाले लोकल ट्रेन ने धक्का मारा. घटना स्थल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 7:04 PM

हल्दिया. मेचदा-पांशकुड़ा के बीच में ट्रेन के धक्के से वीणापाणि गौरी (50) की मौत हो गयी. वह पेशा से फूल बेचने का काम करती थी. पुलिस के अनुसार गुरुवार की सुबह घने कुहासे में वह रेल लाइन पार कर रही थी. उसी समय हावड़ा से मेदिनीपुर जाने वाले लोकल ट्रेन ने धक्का मारा. घटना स्थल पर ही महिला की मौत हो गयी. इसके विरोध में स्थानीय लोगों ने पथावरोध किया. बाद में रेल पुलिस के हस्तक्षेप से पथावरोध हटा लिया गया.