कंबल वितरण के साथ जनभोजन का आयोजन

(फोटो है)कोलकाता. श्री श्याम प्रचार मंडल (मटियाबुर्ज) ट्रस्ट खाटूधाम, राजस्थान ने सोमवार को कंबल वितरण के साथ जनभोज का आयोजन किया. बाबा बासुकीनाथ से दस किलोमीटर दूर बाबा वरदानी नाथ, झारखंड के दुमका जिला में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में कोलकाता से गये मंडल के सदस्यों ने जरुरमंदों को न सिर्फ कंबल प्रदान किये, बल्कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 11:03 PM

(फोटो है)कोलकाता. श्री श्याम प्रचार मंडल (मटियाबुर्ज) ट्रस्ट खाटूधाम, राजस्थान ने सोमवार को कंबल वितरण के साथ जनभोज का आयोजन किया. बाबा बासुकीनाथ से दस किलोमीटर दूर बाबा वरदानी नाथ, झारखंड के दुमका जिला में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में कोलकाता से गये मंडल के सदस्यों ने जरुरमंदों को न सिर्फ कंबल प्रदान किये, बल्कि सभी को बैठा कर भोजन करवाया. अध्यक्ष राजकुमार शर्मा व सचिव कैलाश चंद्र विजयवर्गीय ने बताया कि तकरीबन 501 जरुरतमंद लोगों में कंबल वितरित किये गये.