जमीन का फर्जी दस्तावेज बनाकर 25 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार
फर्जी जमीन दस्तावेज तैयार कर खुद को मालिक बताने और 25 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
नॉर्थ पोर्ट थानाक्षेत्र की घटना
कोलकाता. फर्जी जमीन दस्तावेज तैयार कर खुद को मालिक बताने और 25 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान रकीब इस्लाम के रूप में हुई है, जिसे कोलकाता पुलिस की लालबाजार टीम ने पकड़ा. जानकारी के अनुसार, गत वर्ष एक शख्स ने नॉर्थ पोर्ट थाने में शिकायत दर्ज करायी थी कि रकीब इस्लाम ने एक जमीन को अपनी बता कर फर्जी कागजात तैयार किये और 25 लाख रुपये अग्रिम लेकर सौदा तय किया. बाद में जब दस्तावेजों की सत्यता की जांच की गयी, तो वे फर्जी पाये गये. आरोपी से जब अग्रिम राशि वापस करने को कहा गया, तो उसने इनकार कर दिया. इसके बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी. मामले की जांच के दौरान पुलिस ने रकीब इस्लाम को गिरफ्तार कर लिया. अब उससे पूछताछ की जा रही है कि उसने और किन-किन लोगों को इसी तरह ठगा है. साथ ही ठगी की गयी राशि को बरामद करने की भी कोशिश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
