फूटपाथ पर सोनेवालों में बांटा कंबल
फोटो है -इंटरनेशनल एसेंबली ऑफ ह्यूमन राइट्स की पहल, जारी रहेगा अभियान कोलकाता. शुक्रवार की देर रात को महानगर की सड़क पर मानवता का नया चेहरा दिखा. लगभग 11 बजे से तड़के तीन बजे तक इंटरनेशनल एसेंबली ऑफ ह्यूमन राइट्स के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने महानगर के फूटपाथ पर सोनेवालों के बीच कंबल बांटा गया. […]
फोटो है -इंटरनेशनल एसेंबली ऑफ ह्यूमन राइट्स की पहल, जारी रहेगा अभियान कोलकाता. शुक्रवार की देर रात को महानगर की सड़क पर मानवता का नया चेहरा दिखा. लगभग 11 बजे से तड़के तीन बजे तक इंटरनेशनल एसेंबली ऑफ ह्यूमन राइट्स के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने महानगर के फूटपाथ पर सोनेवालों के बीच कंबल बांटा गया. अभियान में संस्था के चेयरमैन नवनीत पांडेय के नेतृत्व में अध्यक्ष डीएन विश्वास, वाइस चेयरमैन विनोद सिंह, सचिव भीषण सिंह भी शामिल रहे. नवनीत पांडेय ने बताया कि उत्तर कोलकाता के मानिकतल्ला, बीडन स्ट्रीट, नीमतल्ला घाट स्ट्रीट, शोभाबाजार जैसे क्षेत्रों की सड़कों पर सोनेवाले करीब 100 लोगों को संगठन की ओर से कंबल दिये गये. ठंड भर यह अभियान जारी रहेगा, क्योंकि आज भी कोलकाता के फुटपाथ पर सैकड़ों बच्चे, बूढ़े व लाचार लोगों को ठंड की मार झेलनी पड़ती है. उनके पास ओढ़ने के लिए कंबल तक नहीं हैं. अखबार आदि लपेट कर वे ठंड से बचने की कोशिश करते हैं. सरकार भी उनके लिए कोई कदम नहीं उठा रही है. ऐसे में संगठन की ओर से लगातार जरूरतमंदों की मदद की जायेगी. सरकार को भी इनका दर्द समझना चाहिए.
