हावड़ा में 15 को बाधित होगी जलापूर्ति

हावड़. 15 दिसंबर को हावड़ा में पेयजलापूर्ति बाधित रहेगी. इस दिन नगर निगम इलाके में दोपहर व शाम को जलापूर्ति पूरी तरह ठप रहेगी. हालांकि उस दिन सुबह लोगों को सामान्य रूप से पेयजल मिलेगा. नगर निगम से मिली जानकारी के अनुसार, पद्दपुकुर जल संयंत्र की एक प्रमुख पाइप लाइन लीक हो गयी है. इसकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2014 9:01 PM

हावड़. 15 दिसंबर को हावड़ा में पेयजलापूर्ति बाधित रहेगी. इस दिन नगर निगम इलाके में दोपहर व शाम को जलापूर्ति पूरी तरह ठप रहेगी. हालांकि उस दिन सुबह लोगों को सामान्य रूप से पेयजल मिलेगा. नगर निगम से मिली जानकारी के अनुसार, पद्दपुकुर जल संयंत्र की एक प्रमुख पाइप लाइन लीक हो गयी है. इसकी मरम्मत के लिए सोमवार को जलापूर्ति को बंद रखी गयी है. बताया गया है कि मंगलवार सुबह से फिर जलापूर्ति सामान्य हो जायेगी.